घरेलू गैस सिलेंडर से हो रहा मतदाता जागरूकता अभियान

रामगढ़ । जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इस बार घरेलू महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने गैस सिलेंडर को भी अपना हथियार बनाया है। डीसी राजेश्वरी बी का कहना है कि जागरूकता अभियान अक्सर सरकारी स्कूल और चौक चौराहों पर होता है। उन स्थानों पर घरेलू महिलाएं शामिल नहीं हो पाती हैं। इसलिए उनके घर जाने वाला गैस सिलेंडर ही उनको वोट देने के प्रति जागरूक करेगा।
उन्होंने बताया कि हर गैस सिलेंडर पर जागरूकता अभियान से संबंधित स्टीकर लगाए गए हैं, ताकि महिलाओं को वोट देने की पूरी जानकारी हो। साथ ही स्टीकर पर ईवीएम वीवी पैट का इस्तेमाल कैसे किया जाए इसके बारे में भी तस्वीर के साथ समझाया गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को पतरातू प्रखंड में यह कार्यक्रम किया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य प्रखंडों में गैस सिलेंडर पर स्वीप कार्यक्रम की पर्ची लगाकर घरों में सप्लाई की जाएगी। पोलिंग बूथों को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर पतरातू के कटिया पंचायत, झरनाटोला, माण्डू में विशेष अभियान चलाया गया।

This post has already been read 4918 times!

Sharing this

Related posts