अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर सफेद और ऑरेंज बिकिनी में एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने सनग्लासेज भी लगा रखे थे। 31 वर्षीय अभिनेत्री समुद्र किनारे रेत पर बैठी नजर आ रही हैं। अनुष्का ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा सन किस्ड एंड ब्लेस्ड अनुष्का की इस तस्वीर पर कोहली ने कमेंट सेक्शन में रेड हॉर्ट इमोजी और हार्ट आईज इमोजी के जरिए अनुष्का के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया।
]]>This post has already been read 6926 times!