Vehicle Checking : झारखंड राज्य के एसडीओ स्तर के अधिकारी वाहनों की जांच और टैक्स वसूली नहीं कर सकेगे. जाने क्यों…

रांची: झारखंड राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने यह आदेश जारी की अब एसडीओ स्तर के अधिकारी मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहनों की जांच और टैक्स वसूली नहीं कर पाएंगे. राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि एसडीओ को दिया गया यह अधिकार वापस ले लिए गए हैं. विभागीय मंत्री चम्पई सोरेन के अनुमोदन के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.

इसे भी देखे : थाना प्रभारी ने बच्चों को पढ़ाया पाठ, दिया ज्ञान

इसे भी देखे : ऐतिहासिक शहर मैसूर की 100 साल पुरानी यादे . देखे….

विभाग की अधिसूचना 18.07.2018 और गजट संख्या 685, दिनांक 19.07.2018 के माध्यम से कुल 45 एसडीओ को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 200 के तहत वाहन जांच और राजस्व वसूली की शक्ति प्रदान की गई थी. इस आदेश को लेकर यह बताया गया है कि एसडीओ का नियंत्रण कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा किया जाता है, जिसके कारण परिवहन विभाग की ओर से एसडीओ स्तर के पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रह पाता, साथ ही एसडीओ स्तर के अफसरों के पास कार्य अधिक रहने के कारण उनका वाहन चेकिंग और राजस्व संग्रहण के कार्य में रूचि नहीं लेने की संभावना बनी रहती है.

वहीं परिवहन विभाग द्वारा की गई समीक्षा में यह पाया गया कि एसडीओ की ओर से निष्पादित कर्तव्यों और राजस्व संग्रह का अनुपात संतोषप्रद नहीं है. इसी को देखते हुए 45 अनुमंडल पदाधिकारियों को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 200 के तहत प्रदान की गई शक्ति को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है. एसडीओ के पास से इस अधिकार को वापस लिए जाने के बाद से वाहन चेकिंग अभियान पर असर पड़ सकता है.

This post has already been read 6101 times!

Sharing this

Related posts