बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में वाणी बिकनी अवतार में सनसेट का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए वाणी ने लिखा-‘सनसेट और परछाई’

पिंक कलर की बिकनी में वाणी की इस तस्वीर में उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को खूब भा रहा हैं। सोशल मीडिया पर वाणी के यह तस्वीर वायरल हो रही है। वाणी कपूर ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है और शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे और वॉर जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो वाणी की कई फिल्में कतार में हैं। वह जल्द ही करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’, रंजीत एम तिवारी निर्देशित फिल्म ‘बेल बॉटम’ और अभिषेक कपूर की फिल्म ‘चडीगढ़ करे आशिकी’ में लीड रोल में नजर आयेंगी।
This post has already been read 497 times!