अमेरिका ने सीरिया के कुर्दों से दो जिहादियों को हिरासत में लिया

वाशिंगटन। सीरिया के कुर्दों द्वारा पकड़ कर रखे गए दो प्रमुख जिहादियों को अमेरिका ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, उनकी पहचान कुख्यात ब्रिटिश लड़ाकों ‘‘द बीटल्स’’ के रूप में हुई है। अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट समूह का मुकाबला करने के लिए सीरियाई कुर्द बलों के साथ गठजोड़ किया है। गौरतलब है कि तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए जिससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन रहे हैं। एक रक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर इस्लामिक स्टेट समूह और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस का हवाला देते हुए कहा ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने एसडीएफ से आईएसआईएस के दो कुख्यात लड़कों को हिरासत में ले लिया है।’’ सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने दोनों जिहादियों को पकड़ा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों को सीरिया से बाहर ले जाया गया और वे सुरक्षित स्थान पर हैं।’’ उन्होंने जगह का नाम नहीं बताया।उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें युद्ध के कानून के अनुसार सैन्य हिरासत में रखा जा रहा है।’’

This post has already been read 10350 times!

Sharing this

Related posts