रांची। केंद्रीय राजधानी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यकीय अतिथिशाला में लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद सीआरपीएफ आईजी संजय आंनद लाठकर ने बताया कि राज्य में चल रहे सीआरपीएफ के कार्यप्रणाली की गृह राज्य मंत्री ने समीक्षा की।
लाठकर ने बताया कि गृह राज्य मंत्री ने राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की सराहना की और नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने पर जोर दिया। लाठकर ने बताया कि सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ गृह राज्य मंत्री की पहली बैठक है। इसमे सीआरपीएफ की कार्यप्रणाली ,ऑपरेशंस ,स्थाई इंस्टिट्यूट और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जिसकी शुरुआत करनी है उन सब के बारे में जानकारी ली गयी।
साथ ही सीआरपीएफ जवानों को कैसे अच्छी सुविधाएं मिले इसको लेकर भी दिशा -निर्देश दिया गया। साथ ही गृह राज्यमंत्री ने सीआरपीएफ द्वारा किए जा रहे सामाजिक और कल्याणकारी कार्यो की भी सराहना की।
This post has already been read 7064 times!