हजारीबाग : अनियंत्रित होकर बस पलट गई. बस के पलटने से लगभग 18 यात्री घायल हो गये, जिसमें चार की हालत गंभीर है, जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. यह घटना हजारीबाग के बड़कागांव के नजदीक डोभीया घाटी के पास हुआ है.
This post has already been read 8950 times!