धनबाद। झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित इंदिरा चौक के समीप बुधवार की देर रात जमशेदपुर से धनबाद आ रही शिव पार्वती बस ( 05 सीजेड 5834) अनियंत्रित होने के बाद खड़ी एक जीप (बीआरआर 9278) और एक ऑटो (जेएच 10 एवाई 6370) को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई। ऑटो पाथरडीह से धनबाद जा रही थी।
और पढ़ें : झारखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव का अधिसूचना जल्द होगा जारी
स्थानीय लोग आवाज सुनते ही काफी संख्या में मौके पर जुट गए। इसके बाद बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से शीशा तोड़कर घायलावस्था में बाहर निकाला। घायल में एक बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को झरिया के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।
इसे भी देखें : एक बार जरूर जाएं नकटा पहाड़…
इस घटना में ऑटो चालक को भी गम्भीर चोट आई है। घायल टेंपो चालक को किसी तरह से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया। बस से टकराने के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची झरिया पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…