कोरोना संक्रमण के चलते यूएई ने भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगाए

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालात को देखते हुए 25 अप्रैल से दस दिनों के लिए भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।  

गल्फ न्यूज के अनुसार यात्रा प्रतिबंध शनिवार 24 अप्रैल की रात 11 बजकर 59 मिनट से प्रभावी हो जाएगा। दस दिनों के प्रतिबंध के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी।

खबर के अनुसार कहा गया है कि पिछले 14 दिनों में भारत से गुजरे नागरिकों को भी यूएई में आने की अनुमति नहीं होगी। फिलहाल वहां के लिए जाने वाले विमान की सेवा जारी रहेगी।  

इसमें बताया गया कि यूएई के नागरिकों, राजनयिक पासपोर्ट धारक और सरकारी प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त शर्तों से छूट दी गई है।

खलीज टाइम्स के मुताबिक एमिरेट्स, इत्तिहाद, फ्लाई दुबई और एअर अरबिया के वेबसाइट के माध्यम से यूएई से भारत जाने वाले विमानों की बुकिंग रोक दी गई है।

वर्तमान में भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से हालात बेकाबू हो रहे हैं।  संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूईए से पहले भी कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में गुरुवार को कोविड संक्रमण के 3,14,835 नए मामले सामने आए, जो दुनिया में अबतक का एक दिन में आए मामलों में सबसे अधिक है।

This post has already been read 5590 times!

Sharing this

Related posts