यू-टर्न बाबू का हेरिटेज है विश्वासघात👊 करना : पीएम मोदी

पीएम मोदी : ने आंध्रप्रदेश के राजामुंदरी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये महामिलावटी लोग कैसे काम करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण हमारे पड़ोस में पोलावरम परियोजना है। ये परियोजना पिछले चार दशक से लटकी है। सच्चाई ये है कि पोलावरम प्रोजेक्ट को टीडीपी सरकार पूरा ही नहीं करना चाहती।उसकी कोशिश यही है कि किसी भी तरह प्रोजेक्ट की कुल कीमत बढ़ती जाए।

पीएम मोदी ने एक बार फिर चंद्रबाबू नायडू को यू टर्न बाबू कहकर बुलाया। उन्हों ने कहा कि आंध्र का हेरिटेज है, अपने वायदों का पक्का होना। यू-टर्न बाबू का हेरिटेज है विश्वासघात करना, आंध्र का हेरिटेज ईमान की है। यू-टर्न बाबू का हेरिटेज बेईमानी का है।

उन्‍होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि टीडीपी ने अब एक नया काम शुरू कर दिया है। ये काम साइबर-क्राइम से जुड़ा हुआ है। जिस सेवामित्र ऐप की वो बात करते हैं, वो सेवा नहीं कर रहा और न ही किसी का मित्र है। सच्चाई ये है कि ये लोगों से जुड़े डेटा की चोरी कर रहा है।

This post has already been read 7475 times!

Sharing this

Related posts