गार्ड अपहरण कांड में दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

रामगढ़ । क्लासिक इंजीकॉम कंपनी के गार्ड राजू महतो अपहरण कांड में एसआईटी की टीम ने गुरुवार को दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों रजरप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गार्ड का अपहरण टीपीसी नक्सली संगठन ने किया है।
बुधवार सुबह जब अपहरण हुआ था, उस वक्त दोनों संदिग्ध लोगों के मोबाइल की लोकेशन और उनकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस उनपर नजर रख रही थी। पुलिस को आशंका है कि दोनों संदिग्धों के संबंध टीपीसी संगठन के सदस्यों से हो सकते हैं। गुरुवार को सुबह दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इसकी पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि उन्होंने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के नाम नहीं बतायेे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल लोकेशन और कॉल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में अगर उनकी पहचान सार्वजनिक की जाती है तो उनके परिजनों पर भी खतरा हो सकता है।
अपहरण कांड की जांच कर रही टीम के नेतृत्वकर्ता एसपी अभियान गुलशन तिर्की ने बताया कि रजरप्पा, गोला, बरलंगा, सिल्ली क्षेत्रों में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। गार्ड राजू महतो का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वे लगातार टीपीसी के उन सदस्यों की तलाश में लगे हैं, जिन्होंने इस अपहरण कांड को अंजाम दिया है।

This post has already been read 6779 times!

Sharing this

Related posts