यूनान में प्रवासी शिविर में आग लगने से दो लोगों की मौत

मोरिया (यूनान)। यूनान के लेस्बोस द्वीप स्थित शरणार्थी शिविर में आग लगने से कम से कम दो लोगों की जान चली गई और इसके बाद शिविर में हिंसा भड़क गई। समाचार एजेंसी ‘एथेंस’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि एक महिला और एक बच्चे की मोरिया शिविर में जान चली गई। शिविर में क्षमता से अधिक शरणार्थी रह रहे हैं। उसने कहा कि महिला के शव को द्वीप के एक अस्पताल में ले जाया गया जबकि बच्चे का शव प्रवासियों ने अधिकारियों को सौंप दिया है। ‘एएफपी’ के संवाददाता के अनुसार शिविर की आग एक विमान के माध्यम से बुझाई गई। पुलिस ने बाद में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। मरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि मौके पर मौजूद एक अफगान प्रवासी का कहना है कि आग लगने की घटना में तीन लोग मारे गए हैं। पुलिस ने एक बयान में बताया कि आग लगने के बाद जेल में हिंसा भड़क गई और पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा।

This post has already been read 6201 times!

Sharing this

Related posts