भागलपुर। भागलपुर में शुक्रवार को रेल पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से चार नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया। इस मामाले में पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि झारखंड के साहेबगंज के तीन पहाड़ से सभी बच्चियों को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाया जा रहा था। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चियों को चढ़ते देख रेल पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। हिरासत में लिये गये मानव व्यापार के दलाल सद्दाम ने बताया कि वह पहले भी कई बार झारखंड की बच्चियों को दिल्ली और दूसरे अन्य महानगरों में लेकर जा चुका है और एक बच्ची के लिए कमीशन के तौर पर उन्हें पांच हजार रुपये मिलते हैं। रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मानव व्यापार से जुडे़ दलाल बच्चियों को साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर भागलपुर पहुँचे थे। इस मामले में रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दो लोगों को चार बच्चियों के साथ हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
This post has already been read 12801 times!