काठमांडू। नेपाल में गुरुवार शाम सुदूर पश्चिम प्रांत के कैलली और कंचनपुर जिलों में आए तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान बीर बहादुर चौधरी (26) निवासी गोदावरी नगरपालिका कंचनपुर और लहानु दागौरा निवासी टीकापुर नगरपालिका 2, कैलली के रूप में की गई है। चौधरी ने धनगढ़ी के सेटी जोनल अस्पताल में आखिरी सांस ली। घायलों में से 18 लोगों का धनगढ़ी में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घायलों में से दो लोगों को इलाज के लिए भारत रेफर किया गया है। नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एनईओसी) के मुताबिक, तूफान साथ लगे दो जिलों में शाम 7.50 मिनट पर आया। सड़कों पर पेड़ और बिजली के खंबे गिरने के कारण विद्युत आपूति ठप हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के कारण ज्यादा नुकसान ढूंगे बाजार में हुआ है। यह तूफान 40 मिनट तक रहा। तूफान के कारण घर, निजी वाहन और सार्वजनिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। महापौर नृपा बहादुर ओड की अध्यक्षता में धनगढ़ी में आपदा राहत समिति की बैठक शुरू हो गई है। इसी प्रकार कैलाली के मुख्य जिला अधिकारी यज्ञ राज बोहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर बाद जिला आपदा राहत समिति की बैठक होने वाली है। नेपाल पुलिस, नेपाल की सेना और हथियारों से लैस पुलिस बलों को राहत कार्य में लगा दिया गया है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने लोगों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है, क्योंकि तूफान धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
This post has already been read 8565 times!