देश मेें दो विचारधाराओं की लड़ाई : राहुल गांधी

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश में आज दो विचारधाराओं की लड़ाई लड़ी जा रही है। एक तरफ भाजपा, नरेंद्र मोदी और आरएसएस की विचारधारा जो देश को बांटने, नफरत फैलाने की विचारधारा है और दूसरी तरफ कांग्रेस की भाईचारा, प्यार और लोगों को जोड़ने की विचारधारा। लोकसभा चुनाव-2019 में जिले के सूरतगढ़ कस्बे से चुनावी शंखनाद करने आए राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में कहा कि पिछले पांच साल से नरेंद्र मोदी देश में दो हिन्दुस्तान बनाने में लगे हुए हैं। एक हिन्दुस्तान अमीरों का, अनिल अम्बानी और प्राइवेट जहाज वाला हिन्दुस्तान और दूसरी तरफ किसानों का, छोटे दुकानदारों, मजदूरों, माताओं-बहनों और बेरोजगार युवाओं का। एक धंधे में दो धंधे नहीं हो सकते। एक हिन्दुस्तान होना चाहिए और सब लोगों के लिए एक हिन्दुस्तान में ही जगह होनी चाहिए। दो हिन्दुस्तान हम नहीं बनने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी के हिन्दुस्तान में सिर्फ अमीर लोग ही सपना देख रहे हैं, जबकि किसान, गरीब, बच्चे सपना देख ही नहीं सकते। मोदी के हर भाषण मेें कहीं न कहीं वादा ही है, 15 लाख हर बैंक अकाऊंट में डाल दूंगा, मुझे वोट दे दो पीएम मत बनाओ, चौकीदार बनाओ, बन गया तो पैसा डाल दूंगा। दो करोड़ युवाओं काे रोजगार भी दूंगा। न तो बैंक अकाऊंट में पैसा आया और न ही कर्जा माफ हुआ। उल्टा नोटबंदी करके माताओं, बहनों, गरीबों के रुपए छीन लिए। राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में जब उनकी सरकार बनेगी तो मिनिमम इनकम गारंटी के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों के लिए प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये देकर गरीबी समाप्त की जाएगी। इस अवसर पर मंच पर कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला, जनसम्पर्क मंत्री रघु शर्मा सहित अनेक मंत्रिमण्डल सहयोगी और नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।
चौकीदार अनिल अम्बानी के हैं आप के नहीं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपके नहीं बल्कि अनिल अम्बानी के चौकीदार हैं। हम गरीबों की मदद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का गुजरात में बैंक है और नोटबंदी के समय उसी बैंक ने 700 करोड़ रुपये बदल के दिए। शाह के बेटे की कंपनी का 50 हजार रुपये का बिजनेस था जो अचानक से करोड़ों का बिजनेस हो गया। अरुण जेटली के बेटी के बैंक अकाउंट में खूब पैसा डाला गया।
बॉलीवुड की तरह एक्टिंग करते हैं मोदी : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी बॉलीवुड की तरह जुमले, एक्टिंग करते हैं, जबकि उन्हें यह नहीं पता कि यहां एक्टिंग नहीं करना देश चलाना है। उसके लिए शासन चलाना आना चाहिए। राजस्थान में पिछले पांच साल में तत्कालीन भाजपा सरकार ने जनता से भेदभाव किया, लेकिन हमारी सरकार ने बनते ही जैसा कहा वो करके दिखाया है। काम करने का तरीका होना चाहिए। उन्होंने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के लोगों से आह्वान किया कि पंजाब से आपको पानी बराबर मिलेगा, पंजाब के सीएम से हमारी बातचीत होती रहती है। नहर में मरम्मत का काम शुरू हो गया है। गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान में गर्व होता था जब कहते थे कि हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू कांग्रेस के गढ़ हैं, लेकिन अभी हालात बदले हुए हैं। उन्होंने सभा में कहा कि नई शुरुआत करो, बाकी काम मुझ पर छोड़ दो, ठप्पा कांग्रेस पर लगवाओ।
तमाम वादों को पूर्ण करने की ओर अग्रसर है कांग्रेस सरकार : उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राजस्थान चार साल 11 महीने तक शासन किया तो सही, लेकिन काम नहीं किया। कांग्रेस की सत्ता बनते ही जो वादे किए थे वो पूर्ण करने में लगे हुए हैं। पिछली सरकार ने किसी वर्ग का भला नहीं किया, लेकिन राहुल गांधी ने जो वादे किए, उसे कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पूर्ण कर रही है। कर्जे माफ किए जा चुके हैं और धीरे-धीरे जो अन्य वादे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है।

This post has already been read 7752 times!

Sharing this

Related posts