Jharkhand,दो दिवसीय आर.पी. द्विवेदी मेमोरियल मलखंब बालक बालिका प्रतियोगिता संपन्न

Ranchi : मलखंब संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय रांची जिला आर.पी. द्विवेदी मेमोरियल मलखंब बालक- बालिका प्रतियोगिता का समापन आज झारखंड राज्य मलखंब संघ के कार्यालय परिसर शीला सदन, कैलाश नगर, इरगू रोड, रांची कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ । आगंतुकों को स्वागत योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय कुमार झा ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची नगर निगम के उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय ,विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य मलखंब संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश तिर्की ,रांची जिला मलखंब संघ के उपाध्यक्ष श्री राजीव रंजन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता एवं मंच का संचालन रांची जिला मलखंब संघ के अध्यक्ष श्री अजय झा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन रांची जिला मलखंब संघ के महासचिव आशुतोष द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर खेलप्रेमी वीरेंद्र गोप , स्कौलर , रांची विश्वविद्यालय सौरभ कुमार, कृष्णा उरांव एवं के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


और पढ़ें : गोबर से बने कंडे, आम का पत्ता बेलपत्र भी खरीदिए अब ईएमआई पर

पोल मलखंब बालक वर्ग 19 वर्ष से ऊपर–

1.राज प्रसाद
2.विकास कुमार
3.राकेश नायक
रोप मलखंब बालिका वर्ग:

1.दिव्या कुमारी
2.अनुशिखा कुमारी
3.प्रीति कुमारी

इसे भी देखें : विराट और विराज, उम्र 7 साल, कारनामा : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

रांची जिला मलखंब किंग : जीतेश कुमार
चैम्पियंस ऑफ चैंपियन : निखिल कुमार
मलखंब किंग एवं चैंपियंस ऑफ चैंपियन को ट्रॉफी और दुपट्टा देकर उपमहापौर श्रीमान संजीव विजयवर्गीय ने सम्मानित किया।

This post has already been read 30026 times!

Sharing this

Related posts