जेजेएमपी के नाम पर लूटपाट कर रहे दो अपराधी गिरफ्तार

मेदिनीनगर। जपला-नवीनगर पथ के नवीनगर थाना अंतर्गत महदेवा गांव के समीप जेजेएमपी के नाम पर लूटपाट कर रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार बडीहा गांव निवासी शंभू रजक शनिवार को जपला से नबीनगर की ओर जा रहा था। इसी बीच एक ही बाइक पर सवार जेजेएमपी के तीन अपराधी महदेवा गांव के समीप रोककर शंभू के साथ लूटपाट करने लगे। शंभू लूटपाट से बचने के लिए चिल्लाया तो गांव वाले शंभू को बचाने के लिए टूट पड़े। ग्रामीणों को आते देख तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इस दौरान अमन कुमार बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा नीरज को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों की सूचना पर नवीनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल अपराधी अमन व नीरज तथा लूटपाट के शिकार हुये शंभू रजक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नबीनगर ले गयी। जबकि अपराधी राजन कुमार भागने में सफल रहा। नवीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अपराधी झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बडीहा गांव के निवासी हैं और कई अपराधिक कांड में जेल जा चुका हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के पास से बरामद बाइक की जांच की जा रही है उन लोगों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।

This post has already been read 6746 times!

Sharing this

Related posts