विजय जुलूस में दो समुदायों में झड़प, कई घायल

धनबाद। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने गुरुवार देर रात कतरास पुलिस अंचल क्षेत्र के गुहीबांध मस्जिद के समीप विजय जुलूस निकाला। इस दौरान आतिशबाजी और डीजे में बज रहे गाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में दोनों समुदायों के लगभग पांच से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इनमें एक महिला भी है। बताया गया कि गुहीबांध राम पूजन नगर में दो मकानों और हनुमान मंदिर में पथराव किए जाने के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। घटना की सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार, कतरास थाना प्रभारी संजय कुमार समेत आसपास के कई थानों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरअसल चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा के विजय जुलूस में डीजे के साथ राम पूजन नगर एवं आसपास के युवक कतरास थाना चौक से जुलूस वापस लेकर जा रहे थे। इस दौरान युवक खुशी में पटाखे भी फोड़ रहे थे, जबकि गुहीबांध मस्जिद में ताराबी पढ़ी जा रही थी। तभी एक युवक ने गाना बजाने और आतिशबाजी रोकने को कहा तो दोनों पक्षों में तूतू-मैंमैं होने लगी। जुलूस के साथ चल रहे पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने जुलूस को आगे बढ़ाया। लेकिन फिर गुहीबांध तालाब के समीप दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस बीच दूसरे पक्ष के युवकों ने डीजे वालों से बदतमीजी की, जबकि कुछ लोगों ने राम पूजन नगर में राम किशन शर्मा के आवास एवं हनुमान मंदिर पर पथराव किए। पथराव में राम किशन शर्मा की पत्नी अंचला देवी चोटिल हो गई। पथराव के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आक्रोश में पथराव किया और फिर  हाथापाई शुरू हो गई। 

This post has already been read 7377 times!

Sharing this

Related posts