वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि मेक्सिको से देश की दक्षिण पश्चिम सीमा से अवैध आव्रजकों का आना बंद नहीं हुआ तो मजबूरन सीमा सील कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस महीने मेक्सिको सीमा से पच्चास हज़ार अवैध आव्रजक अमेरिकी सीमा में घुसे हैं, जो सन 2012 के बाद एक माह में आने वाले अवैध आव्रजकों में सब से अधिक हैं। ये अवैध आव्रजक मेक्सिको -टेक्सास सीमा में एल पासो से आए हैं, जहाँ इतने सारे लोगों को संभाल पाने में मानवीय कठिनाइयाँ सामने आ रही है। एल पासो के अलावा यूमा शहर बार्डर पर भी सैकड़ों अवैध आव्रजक अमेरिकी सीमा में पहुँच रहे हैं। इसमें कठिनाई यह सामने आ रही है कि ज़्यादातर अवैध आव्रजक छोटे छोटे बच्चों को लेकर परिवार सहित आ रहे हैं। बताया जाता है कि अवैध आव्रजक सीमा पर जाँच पड़ताल करने वाले स्टाफ़ की कमी के कारण सीधे यूमा शहर जा रहे हैं।
This post has already been read 6187 times!