ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने को फिर की मदद की पेशकश

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरत और पाकिस्तान के बीच तनाव  कम करने को एक बार फिर मदद  की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि जो तनाव पहले था वह अब कम हुआ है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, व्हाइट हाउस से निकलने से पहले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मसले पर संघर्ष हो रहा है। मैं समझता हूं कि यह तनाव पहले के मुकाबले कम हुआ है। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं। इस फैसले को लिए एक महीना हो गया है, लेकिन संचार माध्यमों पर कड़ी पाबंदी लगी हुई है। इस निर्णय के बाद से पाकिस्तान ने द्वापक्षीय व्यापार स्थगित कर दिया है। इतना ही नहीं भारतीय राजदूत को देश छोड़ने के लिए कहा गया और भारत के साथ ट्रेन और बस सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति को आइसलैंड जाने के लिए अपने हवाई क्षेत्र का प्रयोग करने से भी रोक दिया। उल्लेखनीय है कि धारा 370 हटाए जाने के बाद ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों के साथ बात की, जिसमें कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही 26 अगस्त को फ्रांस में जी-7 सम्मेलन से इतर मोदी और पहले इमरान खान से बात कर दोनों देशों कश्मीर मुद्दे को खुद से सुलझाने की सलाह दी थी।

This post has already been read 6911 times!

Sharing this

Related posts