गोड्डा। पूर्वसूचनानुसार आज अखिल भारतीय आदिबासि कुड़मि महासभा / आॅल इंडिया कुड़मि ट्राईबल्स ऐशोसियेशन (ऐकता) के सक्रिय सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक अध्यक्षता ट्रष्ट के संस्थापक सदस्य संजीव कुमार महतो ने किया जबकि संचालन गोड्डा जिला संयोजक में से दयानंद महतो उर्फ भारती ने किया। बैठक में सर्वप्रथम झारखंड के वीर शहीदों में रघुनाथ महतो, चानकु महतो, बिनोद बिहारी महतो, निर्मल महतो , डोमन महतो, महेंद्र महतो आदि समाज के वीर महान पूर्व पूरुषों को श्रृद्धांजलि दी गयी।
बैठक में तय किया गया कि ट्रष्ट के नियमावली व विस्तार पर समाज के सुझाव आमंत्रित है वो ट्रष्ट के सक्रिय सदस्यों के माध्यम से या खुद संस्थापक दल के सदस्यों या गोड्डा जिला संयोजक मंडल के सदस्यों के माध्यम से आगामी 2 अगस्त तक दे सकते हैं। ट्रष्ट आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर श्रद्धांजली सभा व 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस व 15 अगस्त को राष्ट्रीय झंडोत्तोलन दिवस व 6 सितंबर को राष्ट्रीय काला दिवस का आयोजन किया जायेगा । ट्रष्ट के नवीकृत नियमावली का पंजीकरण भी 6 सितंबर तक करा लिया जायेगा । इसका जिम्मा कार्यकारिणी के सभी 9 सदस्यों को दिया गया । बैठक को संबोधन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार महतो ने कहा कि ऐकता ट्रष्ट समाज के उत्थान के लिए आप सभी के सलाह पर बना है शिघ्र ही आदिवासी कुड़मि महतो समुदाय के लिए छायादार फलदार वृक्ष की भांति समाज के सदस्यों व अन्य के लिए संरक्षक की भुमिका अदा करेगा। हम सभी को इस ट्रष्ट को सिंचकर विशाल वृक्ष बनाने का संकल्प पर चलना है। पीछले दिनों समाज के सांसदों व समाजिक कार्यकर्ता द्वारा राष्ट्रीय जनजाति आयोग वो आर जी आई भारत सरकार से मिलकर कुड़मि महतो को अनुसूचित जनजातियों के सूची में शामिल करने की मांग का प्रस्ताव रखने के लिए आभार ब्यक्त किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अन्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में से
पूर्व परिषद सदस्य देवेंद्र महतो ने कहा कि संताल परगना के कुड़मि समुदाय को एकत्रित हो कर पढ़ो और लड़ो के सिद्धांत पर बढ़ें । ऐकता ट्रष्ट के माध्यम से समाज के चौमुखा विकास के रणनीत पर काम करने की जरूरत है।
रजनीकांत महतो ने कहा कि ऐकता ट्रष्ट कुड़मि समाज के द्वारा समाज के लिए गठित एक पवित्र ट्रष्ट है । अबतक ट्रष्ट समाज के सहयोग से निरंतर लक्ष्य पर आगे बढ़ रहा है । इस शिलशीला को तन मन धन से आगे बढ़ाना है।
अधिवक्ता श्यामलाल महतो ने कहा कि कुड़मि महतो को सभी दूसरे समुदाय इमानदार मानते हैं जो है भी फिर भी समाज जनजाति हक से वंचित हो कर दर-दर भटकने को विवश हैं । इसपर समाज को चिंता करने की जरूरत है।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ अविनाश पटेल महतो ने कहा कि हमलोग को वगैर परवाह किए ट्रष्ट के माध्यम से समाजिक संगठन को मजबूत करना है तभी दूश्मन को शिकस्त दे सकेंगे।
बैठक में मुख्य रुप से ऐकता ट्रष्ट के उदय महतो, मनोज महतो, रघुवंश महतो, सदानंद महतो, बबलू महतो, निर्मल महतो, गोरी शंकर महतो, गौतम कुमार महतो लालजी कुमार महतो निर्मल महतो ,दिनेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 9493 times!