पाकुड़। झमुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि आदिवासियों व मूलवासियों को अपनी पहचान व अस्तित्व की रक्षा के लिए महागठबंधन की सरकार बनाना ही होगा। ये बातें उन्होंने सोमवार को लिट्टीपाड़ा के नवाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। वे लिट्टीपाड़ा से अपने उम्मीदवार दिनेश विलियम मरांडी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की।
मौके पर लिट्टीपाड़ा के निवर्तमान विधायक साइमन मरांडी,झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव,जिला सचिव समद अली, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम,जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल आदि मौजूद थे। सोरेन ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी तभी आदिवासी मूलवासी सुरक्षित रह सकते हैं। रघुवर दास की सरकार ठगों की सरकार है,जो हमारी जमीनें,रोजगार की लूट मचा कर हमें विस्थापित करने का ही काम किया है। हमारे रोजगार को हमसे छीन कर बाहरी लोगों को दे रही है।सरकारी नौकरियों का भी यही हाल है। स्थानीय युवाओं के बजाय राज्य के बाहर के लोगों की नियुक्तियाँ की गईं।
रघुवर दास के पांच वर्षों के शासनकाल में सीएनटी-एसपीटी एक्ट की धज्जियां उड़ाई गईं।सरकार राज्य के चौदह हजार स्कूलों को बंद कर गली गली शराब की दुकानें खुलवाईं। पारा शिक्षकों की न्याय संगत मांगों को मानने के बजाय उन पर लाठियां बरसाईं। लगभग यही रवैया राज्य की आंगनबाड़ी सेविका सहिया के साथ अपनाया गया। उन्होंने कहा जब राज्य ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार नागरिक संसोधन बिल की आड़ में सांप्रदायिकता के आधार पर राजनीति कर रही है। आज असम, पश्चिम बंगाल जल रहा है।यहाँ के गरीबो का राशन कार्ड रद्द कर उन्हें भूखे मार रही है। रघुवर सरकार हर क्षेत्र में विफल हो रही है।
सोरेन ने कहा यह सरकार पूंजीपतियों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए मनमाने ढंग से सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन कर रही है।उन्होंने कहा ये चुनाव नहीं चुनौती है। समय आ गया है अब हमें एकजुट होकर ठगों की सरकार को झारखंड से बाहर फेंकना है। मौके पर झामुमो के निवर्तमान विधायक साईमन मरांडी ने भी लोगों को संबोधित किया।
This post has already been read 6883 times!