
रामगढ़। पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में ट्रांसपोर्टिंग की शुरुआत ग्रामीणों को कुचल कर की गई है। यह बात बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के आसपास रहने वाले ग्रामीणों की जमीन, उनकी आजीविका और उनके अधिकार को छीना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : रेत माफिया ने खत्म कर दिया खूंटी की बनई नदी का अस्तित्व
बदले में उन्हें लाठी, फर्जी केस और जेल जैसी यातनाएं झेलनी पड़ रही है। पूंजीपतियों और जिला प्रशासन के द्वारा इस गलत परंपरा की शुरुआत की गई है। कोई भी गांव वाला किसी भी विकास का विरोधी नहीं है। लेकिन अगर गांव वालों का ही हक मार दिया जाए तो वह विकास भी कोई मायने नहीं रखता है।

हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर संवैधानिक और गांधीवादी तरीक़े से धरना पर बैठे ग्रामीणों के ऊपर लाठीचार्ज करवा कर ट्रांसपोर्टिंग शुरू करवाने की कार्रवाई पर विधायक अंबा प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें : रेत माफिया ने खत्म कर दिया खूंटी की बनई नदी का अस्तित्व
विधायक ने कहा कि पूर्व में भी पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में इसी प्रकार 3 महीने से अपने उचित मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना पर बैठे ग्रामीणों के मांग को अनसुना कर हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर कंपनी का कोयला परिवहन कार्य करवाया गया था । विधायक ने कहा कि असंवैधानिक कार्यवाही से लोगों का भरोसा कानून एवं सरकार से उठ जाता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…