राष्ट्रपति से छापों पर हस्तक्षेप की मांग

नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कांग्रेस और जनता दल (एस) के नेताओं के यहां चल रहे आयकर छापों के खिलाफ हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ईडी के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। राव ने पत्र में कहा है, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयकर विभाग को छापेमारी रोकने के निर्देश दें। भाजपा कर्नाटक और गोवा सर्कल के आयकर आयुक्त के कार्यालय का दुरुपयोग कर रही है। एक अधिकारी भाजपा एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है।

This post has already been read 8483 times!

Sharing this

Related posts