गिरीडीहताजा खबरे

डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो समेत तीन निलंबित, मछली लूट का मामला

ट्रक 27 जनवरी की सुबह नेशनल हाइवे पर डुमरी थाना इलाके के कुलगो में स्थित टोल प्लाजा के पास पलट गया और काफी मछली सड़क पर फैल गई।

गिरिडीह। डुमरी थाना इलाके में मछली लदा एक वाहन के पलटने के बाद मौके से मछली लूटने और और चालक से पैसे वसूलने के मामले में थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

घटना के बाद मामले की जांच कराई गई। इसके बाद एसपी अमित रेणू ने रविवार को डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो,चालक आरक्षी और आरक्षी को भी निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने की है।

और पढ़ें : लातेहार में दो समुदायों के बीच झड़प, माहौल तनावपूर्ण

बताया गया कि बिहार के मोतिहारी के वाहन चालक जितेंद्र यादव पश्चिम बंगाल से लगभग 10 क्विंटल 36 किलो मछली अपने ट्रक में लाद कर मोतिहारी ले जा रहा था। उनका ट्रक 27 जनवरी की सुबह नेशनल हाइवे पर डुमरी थाना इलाके के कुलगो में स्थित टोल प्लाजा के पास पलट गया और काफी मछली सड़क पर फैल गई। ट्रक पलटने के बाद लगभग दो क्विंटल मछलियों को अज्ञात लोग लूट कर भाग गए।

बाद में पुलिस ने मछलियों के साथ दुर्घनाग्रस्त वाहन थान ले गई। थाने में केवल आठ क्विंटल मछली लायी गयी थीं। आरोप लगा था कि मछलियों पर थाना के कुछ स्टाफ ने न सिर्फ हाथ साफ कर दिया बल्कि एक ब्लू रंग की स्विफ्ट कार से भी मछलियां लादकर थाना से बाहर ले जायी गई। आरोप यह भी है कि पुलिस ने वाहन को छोड़ने के नाम पर चालक से 10 हजार रुपया मांगे गए, जिसमें छह हजार रुपये फोनपे से लिया गया।

और पढ़ें : रांची पुलिसकर्मियों के हरकत से एसएसपी गंभीर

इस प्रकरण से आहत वाहन के चालक ने इसकी शिकायत एसपी अमित रेणू से की। वाहन चालक ने मछली चोरी का एक वीडियो और फोनपे पर भेजी गई रकम का स्क्रीनशॉट भी अधिकारियों को उपलब्ध करवाया था। इस शिकायत को एसपी अमित रेणू ने काफी गंभीरता से लिया। मामले की जांच शुरू की गई। जांच में शिकायत सत्य मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई की और थानेदार सहित तीन को निलंबित कर दिया।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button