डिवाइडर से टकरा कर बस पलटने से तीन की मौत, दो दर्जन घायल

हजारीबाग। जिले के चरही थाना अंतर्गत चरही घाटी में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे मेें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुये हैं। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह लोग बच्चे का मुंडन कराने रजरप्पा जा रहे थे।बताया गया कि बिहार शरीफ के बुघोल गांव के ललित कुमार का पूरा परिवार तीन साल के बेटे कारु के मुंडन के लिए रामगढ़ के छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा जा रहा था। 

अहले सुबह करीब 4 बजे के आसपास उनकी बस चरही घाटी में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। एक की मौत हजारीबाग के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। मृतकों में नालंदा जिले के बेना थाना के गराय बिगहा की किमी देवी, सिलाव के नांदगांव की पिंकी देवी एवं गराय के रंजीत कुमार शामिल हैं। घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।

वहीं कुछ मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया है। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। वही लगभग 10 मरीजों को रांची और पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में संजय प्रसाद, अरुण कुमार, किरपाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, सोहन कुमार, सोनू कुमार, विंदवा देवी, पुष्पा देवी, अंकुर कुमार, मुस्कान, शिवम, शिवराज, लक्ष्मी, रिया, सरोज देवी, सुनीता देवी आदि शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

This post has already been read 5612 times!

Sharing this

Related posts