गोड्डा में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

गोड्डा। गोड्डा पुलिस ने दो हजार लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में फल्गुनी कुमार मंडल, प्रदुभन कुमार मंडल और डब्ल्यू मंडल शामिल हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से तीन मोबाइल, स्कूटी और 26 हजार रूपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो अपराधियों ने बताया कि इनके द्वारा फर्जी नाम, पता पर सिम खरीदा जाता था। उसके बाद ये सभी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से एसएमएस भेजकर एटीएम, सीसीवी नंबर, गुप्त पिन नंबर और ओटीपी नंबर आदि पूछते थे। फिर विभिन्न सॉफ्टवेयर के माध्यम से रुपये का स्थानांतरण कर निकासी कर लिया करते थे।

दो हजार लोगों से कर चुके है करोड़ों रुपये की ठगी

तकनीकी शाखा के कर्मियों को एसपी ने निर्देश दिया कि इन लोगों के द्वारा कितने लोगों के साथ ठगी की गयी, इसकी जांच की जाये। जांच के क्रम में पाया गया कि लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों से फर्जी तरीके से फोन कर एवं लिंक एसएमएस भेजकर, जानकारी लेने के बाद खातों से निकासी की गयी। पुलिस ने जब इन अपराधियों के मोबाइल को चेक किया तो पाया कि मोबाइल में मौजूद एप्स में से 200 से अधिक व्यक्तियों के यूजर आईडी और पासवर्ड सेव हैं। 

This post has already been read 3588 times!

Sharing this

Related posts