रांची । हजारीबाग पुलिस ने अवैध तरीके से वन्य जीव अंगों की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के डाकघर चौक से की गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में रामप्रवेश पासवान, पिंटू कुमार और अभिषेक कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से भारी मात्रा में लुप्तप्राय वन्यजीव वज्र किट (पैंगोलिन) की खाल बरामद की गयी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तीन-चार करोड़ बतायी जाती है।
स्थानीय स्तर पर इसका सौदा 50 लाख में तय हुआ था लेकिन हजारीबाग में इसकी डिलीवरी से पहले ही पुलिस तस्करों तक पहुंच गयी। सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि तीनों को हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के कार्यालय को सौंप दिया गया है। वन विभाग की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में तस्करों ने बताया है दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति के कहने पर तीनों यहां आए थे। चतरा से पैंगोलिन की खाल लाने और इसे हजारीबाग के एक तस्कर को सौंपने की बात बताई है।
This post has already been read 6906 times!