जमशेदपुर। जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से चोरी की 9 बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये। पकड़ गए में दो लोगों ओड़िशा के रायरंगपुर के रहने वाले मोहम्मद मुमताज और अफऱोज उर्फ मून्ना हैं। वही तीसरा जुगसलाई थाना क्षेत्र का रहने वाला अरबाज खान उर्फ छोटू है। बुधवार को एसएसपी अनुप बिरथरे ने बताया कि शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए इसे रोकने के उद्देश्य से सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। टीम ने जुगसलाई थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती के मोहम्मद खादिम के मकान में रहने वाले अरबाज खान उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि जमशेदपुर और उसके आसपास क्षेत्रों से चोरी की गई बाइक को ओड़िशा के रायरंगपुर के रहने वाले मोहम्मद मुमताज और अफऱोज उर्फ मून्ना नामक व्यक्ति 10 से 15 हजार रुपये में बेच दिया करते है। इसी आधार पर हल्दीपोखर के पास से चोरी की गाड़ी लेकर जा रहे ओड़िशा के मयूरभंज के बहलदा थाना क्षेत्र के रहने वाले शेख अकरम और रायरंगपुर थाना क्षेत्र के शेख अरबाज को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान उनके साथ चल रहे अऩ्य अपराधी भागने में सफल रहे। उन्हें भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इस दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी के 9 बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये।
This post has already been read 10498 times!