क्रिकेटर पृथ्वी से बदसलूकी मामले में सपना सहित तीन आरोपियों को मिली जमानत
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते ठाकुर सेल्फी के लिए शॉ के पास गए जिनके साथ मारपीट की गयी तब सपना उसे बचाने के लिए गयी थी। इस दौरान उसके साथ ही छेड़छाड़ की गयीशिकायत में आरोप लगाया गया है कि क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते ठाकुर सेल्फी के लिए शॉ के पास गए जिनके साथ मारपीट की गयी तब सपना उसे बचाने के लिए गयी थी। इस दौरान उसके साथ ही छेड़छाड़ की गयी

मुम्बई। सेल्फी को लेकर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ बदसलूकी के मामले में आरोपी सपना गिल सहित तीन लोगों को जमानत मिल गयी है। इनपर पृथ्वी से धक्का मुक्की के साथ ही उनकी कार पर बेसबॉल के बल्ले से हमला के भी आरोप हैं। इससे पहले दिन में अदालत ने सपना, उसके दोस्त शोभित ठाकुर, रूद्र सोलंकी और साहिल सिंह सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। इसके बाद आरोपियों द्वारा जमानत याचिका दायर करने और संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सी.पी. काशिद ने इन सभी को जमानत दे दी। इस मामले में गिरफ्तारियां पिछले सप्ताह हुई थीं।
और पढ़ें : मुंबई के चेंबूर इलाके में सोनू निगम पर हमला
इस मामले में वकील काशिफ अली खान ने कहा था कि सपना के खिलाफ दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) पूरी तरह से गलत है। वहीं सरकारी वकील आतिया शेख ने जमानत अर्जी का विरोध किया और कहा कि मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। अभियोजक, आतिया शेख ने तर्क दिया कि आरोपी ने बदला लेने के इरादे से ही पृथ्वी की कार का पीछा किया था क्योंकि उसने उनके साथ एक सेल्फी लेने से इंकार कर दिया था। साथ ही कहा कि आरोपी संभावित रूप से 23 वर्षीय क्रिकेटर को नुकसान पहुंचा सकते थे।
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 60 हजार पार
सपना ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की
वहीं सपना ने पृथ्वी और उनके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई पुलिस को शिकायत दी है। अंधेरी के एयरपोर्ट थाने में सपन के वकील काशिफ अली खान के जरिये दायर शिकायत में पृथ्वी और उनके दोस्त आशीष यादव और अन्य के खिलाफ कथित छेड़छाड़ और लज्जा भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। सपना की शिकायत के अनुसार वह और उनके दोस्त शोभित ठाकुर नियमित रूप से क्लब में आते जाते हैं, जहां ठाकुर ने शॉ को देखा, जो दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे और से नशे में थे। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते ठाकुर सेल्फी के लिए शॉ के पास गए जिनके साथ मारपीट की गयी तब सपना उसे बचाने के लिए गयी थी। इस दौरान उसके साथ ही छेड़छाड़ की गयी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…