
रामगढ़ । रामगढ़ के पतरातू को विकसित करने का काम लगातार जारी है। यहां फाइव स्टार होटल की तरह पतरातू लेक रिसोर्ट का निर्माण किया गया है। इस रिसोर्ट का उद्घाटन कल बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। पर्यटन सचिव राहुल शर्मा के साथ डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार ने तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया।मंगलवार सुबह पतरातू डैम पहुंचे डीसी संदीप सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से पतरातू को देश के मानचित्र पर लाने के लिए बहुत सारे काम किए जा रहे हैं। यहां फिल्म की शूटिंग लगातार की जा रही है।

बॉलीवुड और पॉलीवुड के कलाकार अक्सर यहां आते रहते हैं। यहां का दृश्य मसूरी और शिमला से कम नहीं है। डीसी ने कहा कि रिसोर्ट एरिया पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री खुद इस रिसोर्ट का जायजा लेंगे और आम लोगों के लिए इसे ओपन करेंगे। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रामगढ़ में नई पैंथर टीम का गठन किया गया है। पतरातू डैम में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर दो पैंथर टीम यहां नियुक्त की गई है। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गश्ती दल को भी पतरातू डैम एरिया में गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है।
This post has already been read 7123 times!