आजादी के वक्त यहां रह गए सभी भारतीय नागरिक हैं : कमाल खान

पाकुड़ । भाजपा की नहीं डॉ. मनमोहन सिंह की हुकूमत के दौरान गठित सच्चर आयोग की रिपोर्ट बताती है कि देश का अल्पसंख्यक समुदाय सामाजिक,आर्थिक व शैक्षणिक रूप से सर्वाधिक पिछड़ा हुआ है। इसके लिए अगर कोई सीधे-सीधे जिम्मेवार है तो वह कांग्रेस पार्टी है। जिसने अपने 55 वर्षों के शासन के दौरान इस देश के अल्पसंख्यकों को भाजपा का डर दिखाकर सिर्फ उनको वोट बैंक बनाकर रखा और उनके वोटों के बदौलत इस देश पर राज किया। ये बातें मंगलवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खान ने पत्रकारों से कही।

उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस व यूपीए यही काम एनआरसी के बहाने कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा एनआरसी के नाम पर अल्पसंख्यकों को बहकाने की एकमात्र वजह राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव हैं, जो अंतिम चरण के चुनाव के बाद खुद ब खुद समाप्त हो जाएगा। क्योंकि उसके बाद पूरा यूपीए कुनबा एनआरसी के बाबत वही कहेगा जो आज भाजपा कह रही है। क्योंकि एनआरसी व सीएबी में स्पष्ट उल्लेख है कि देश के विभाजन के समय इस देश में रह गए सभी लोग चाहे व किसी भी धर्म व सम्प्रदाय के हों उनको कुछ नहीं होगा, क्योंकि वे सारे लोग सच्चे और पक्के भारतीय नागरिक हैं।

सीएबी व एनआरसी के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो विभाजन के वक्त इस देश को छोड़कर पाकिस्तान अथवा और कहीं चले गए थे और आज अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। जहां तक बात पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों के साम्प्रदायिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को भारत में नागरिकता देने की बात है, इसका विरोध करने वाली कांग्रेस व यूपीए कश्मीर से साम्प्रदायिक आधार पर भगाए गए लाखों हिंदुओं के वहां पुनर्वास की बात क्यों नहीं करती? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री भी नहीं बने थे तभी उन्होंने देश के मुस्लिमों से अपील की थी कि आप एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कम्प्यूटर रखना सीख लें, आपके विकास का रास्ता खुद ब खुद बनने लगेगा। आज हम देखते हैं वर्ष 2014 के बाद से यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में 281 में से 35 सफल अभ्यर्थी मुस्लिम समुदाय से ही हैं। जबकि ऐसी उपलब्धि कांग्रेस अथवा यूपीए सरकार में कभी नहीं देखी गई। वहीं उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों के दौरान राज्य में पुलिस व शिक्षा समेत कई विभागों में हजारों मुस्लिमों को नियुक्तियां मिली हैं। भाजपा सरकार ने मदरसों को दीनी के साथ ही दुनियावी तालीम देने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है।

उन्होंने कहा अगर भाजपा सरकार धर्म व सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव कर रही होती तो हम खाड़ी के देशों में फंसे राज्य के सैकड़ों मुस्लिम मजदूरों को वापस नहीं लाते। भाजपा की सरकार ने अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही कब्रिस्तान की घेराबंदी व हिंदुओं के साथ अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को भी तीर्थ यात्राएं करवाईं हैं। भाजपा की सरकारें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के नारे के साथ चल रही है।

This post has already been read 6625 times!

Sharing this

Related posts