नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) काउंसिल की अगली बैठक 20 फरवरी को होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री जीएसटी काउंसिल के पदेन अध्यक्ष होते हैं, वहीं सभी राज्यों के वित्त मंत्री जीएसटी काउंसिल के सदस्य होते हैं। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में रियल इस्टेट पर बनी समिति अपनी रिपोर्ट दे सकती है।
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में रियल इस्टेट सेक्टर को राहत देने का मुद्दा उठ सकता है। काउंसिल रियल इस्टेट से जुड़े उत्पादों पर टैक्स को लेकर विचार कर सकती है। साथ ही रियल इस्टेट से जुड़े कई उत्पादों जैसे सीमेंट आदि को कम टैक्स स्लैब में डाला जा सकता है।
इस बार जीएसटी काउंसिल में रियल इस्टेट को लेकर बनी समिति भी अपनी रिपोर्ट दे सकती है। काउंसिल ने रियल इस्टेट सेक्टर में तेजी लाने के लिए एक समिति का गठन किया था, जिसका अध्यक्ष गुजरात के नितिन पटेल को बनाया गया था। पटेल की अध्यक्षता में बनी इस समिति ने रियल इस्टेट सेक्टर पर जीएसटी के प्रभाव का अध्ययन किया है। अब ये समिति जीएसटी काउंसिल को अपनी रिपोर्ट दे सकती है।
This post has already been read 8572 times!