रांची/नई दिल्ली : आज पूरे देश में रंगों के त्योहार होली बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग रंग और गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी झारखंडवासियों समेत पूरे देशवासियों को होली की बधाई दी.
राष्ट्रपति ने कहा है कि होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. उ न्होंने लिखा, ‘होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे.
This post has already been read 8604 times!