पाकुड़ । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की ड्रीम उज्ज्वला योजना ने जिले के कच्चे-पक्के मकानों में रहने वाली महिलाओं की जिंदगी में उजियारा फैलाया है। योजना के धरातल पर उतारे जाने से महिलाओं से मिट्टी का चूल्हा छूटा। धूएं से मटमैली हो रही जिंदगी से भी निजात मिली है। दो वक्त की रोटी बनाने के लिए महिलाओं की लकड़ी जुटाने की चिंता दूर हो गई है। अब चंद मिनटों में भोजन तैयार हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की महिलाओं की जिंदगी को आसान बनाना था। मिट्टी के चूल्हे व कोयले की प्रथा को समाप्त कर धुएं से धूमिल हो रही जिंदगी बाहर निकालना भी है। पिछले तीन साल में जिले के 78, 313 परिवारों के महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन, चूल्हा, रेग्यूलेटर मिला है। हालांकि शुरूआती दौर में ग्रामीण महिलाओं को, खासकर आदिवासी महिलाओं को इसके उपयोग की जानकारी न होने के चलते थोड़ी परेशानी जरूर हुई।
जल्द ही सीख गई सदुपयोग
अब सुबह व शाम फूस व कच्चे मकानों से उठने वाला धुआं लगभग गायब हो चुका है। अब न भोजन बनाने के लिए लकड़ी जुटाने की चिंता और न ही बारिश में लकड़ी के भींगने से बचाने की जुगत की जरूरत रह गई है। गैस चूल्हा मिलने से धुएं से निजात मिली है। महिलाएं बताती हैं कि गैस चूल्हे पर खाना बनाने की बात वे सुना करती थीं, आज वे खुद ही गैस चूल्हे पर खाना बनाती हैं। योजना का लाभ मिलने पर उनके चेहरे की खुशी साफ झलकती है।
रसोईघरों में सेहतमंद हुई सांस
सदर प्रखंड पाकुड़ में सर्वाधिक लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिला है। जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव के मुताबिक पाकुड़ प्रखंड के 27,221 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस किट उपलब्ध कराया गया है। जिले के 25,377 लाभुकों का केवाईसी साहिबगंज एवं गोड्डा जिले के गैस एजेंसी द्वारा किया गया है। जिले में साधारण कनेक्शनों (लाभुक ने स्वयं प्राप्त किया ) की संख्या 25,530 है। डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को गैस चूल्हा व सिलेंडर का लाभ पहुंचाया जा रहा है। शिविर का आयोजन कर उनके बीच गैस किट का वितरण करने के साथ ही सुरक्षित इस्तेमाल के लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। जिले के 78, 313 लाभुकों को योजना का लाभ मिला है। लक्ष्य के अनुरूप शेष लाभुकों को भी गैस किट उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर है।
जिले में योजना की वर्तमान स्थिति
प्रखंड लक्ष्य वितरण
– पाकुड़ – 47549 – 27221
– हिरणपुर – 12368 – 7715
– लिट्टीपाड़ा – 15800 – 5047
– अमरापाड़ा – 10291 – 5373
– महेशपुर – 36007 – 19464
– पाकुड़िया – 17614 – 13493
This post has already been read 8159 times!