काम के दबाव ने पत्नी को भी कर दिया था परेशान : जस्टिन लैंगर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है कि उनके काम के पहले छह महीने इतने तनावपूर्ण थे कि विराट कोहली की भारतीय टीम जब यहां पहली टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के करीब थी तो उनकी पत्नी स्यू रोने लगीं। एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पूर्व लैंगर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की पिछले साल जिम्मेदारी संभालने का उन पर असर पड़ा विशेषकर यहां भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट के दौरान। लैंगर ने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी को तब से जानता हूं जब मैं 14 साल का था और वह मेरे बारे में सब कुछ जानती हैं। उस दिन वे जा रहे थे और सुबह 8 बजे हम नाश्ता कर रहे थे और मेरी पत्नी ने बेटियों के सामने ही टेबल पर रोना शुरू कर दिया।’ उन्होंने बताया कि मैंने अपनी पत्नी से पूछा कि यह क्या हो रहा है? मैंने स्यू को कभी रोते हुए नहीं देखा था। इस पर उन्होंने (स्यू) कहा, ‘यहां जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं है। आपके साथ जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं, इसका हम पर जो असर हो रहा वह मुझे पसंद नहीं, लोगों का बर्ताव अच्छा नहीं था, लोग तुम्हारे और टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बारे में काफी कुछ कह रहे थे।’ लैंगर ने कहा, ‘यह मेरे लिए आंखे खोलने वाला लम्हा था, इससे मेरा परिवार प्रभावित हो रहा था।’ भारत ने टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज दोनों 2-1 के समान अंतर से जीती थी। लैंगर का साथ ही मानना है कि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट भविष्य पर एक पत्रकार के साथ तनावपूर्ण बहस एक अन्य घटना है, जिससे उन्हें लगा कि काम का दबाव काफी अधिक है।

This post has already been read 6061 times!

Sharing this

Related posts