दिनाँक 22 दिसम्बर 2022 को भोजपुरी युवा विकास मंच एवं डांस वांस के संयुक्त तत्वावधान प्रसिद्ध नाट्य संस्था नाट्यलय के द्वारा भोजपुरी के लोक कलाकार, रंगकर्मी, एवं भोजपुरी के भिखारी ठाकुर जी के 134 जयंती के शुभ अवसर पर बरियातु स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल बरियातु में ” बिदेसिया” नाटक का मंचन किया गया।
इसे भी देखे : क्या आपको पता है दही ब्लड प्रेशर को करता है कम, हाई ब्लड प्रेशर है तो डाइट में शामिल करें दही
साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन धूमधाम से किया गया। उत्तरी भारत के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर जी के द्वारा कालजयी नाटक “विदेसिया”नाटक का मंचन नाट्य।लय के छात्र छात्राओं ने किया एवं सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्राओं के द्वारा बुद्धम शरणम गच्छामि कि प्रस्तुति दी।नाटक “विदेसिया”का निर्देशन रौशन सौरभ शर्मा एवं आयुसी भद्रा द्वारा शिवम मनोहरन कि देख रेख में किया गया। नाटक में मुख्य किरदार में अंकिता केरकेट्टा, सुकंठ ठाकुर, शिवम मनोहरन, आयुसी भद्रा, प्रियांशु राज, अनुष्का, चिराग़, अथर्व, तन्वी, सचलीन रहे। लाइट एवं प्रकाश सज्जा में प्रदीप बोस थे।नाटक बहुत ही आत्मविभोर करने वाला था और दर्शक मंत्रमुग्ध थे।
इसे भी देखे : बॉडी को हेल्दी रखना है तो करे योगाभ्यास, स्वस्थ रहने के लिए रोज करना चाहिए योग
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राँची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री चतुर साहू, सेंट्रल एकेडमी स्कूल कि प्राचार्या रेणुका जायसवाल, भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, टीम ग्रीन के निपुण जैन, शुभम चौधरी जी उपस्थित थे। इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच कि ओर से झारखंड के वरिष्ठ रंगकर्मीयो एवं समाज सेवा के छेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवीयो को भिखारी ठाकुर सम्मान से संम्मानित किया गया।
इसे भी देखे : डीएवी पुंदाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
संम्मानित होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ का नाम इस प्रकार हैं- राजू पोद्दार, अन्नू पोद्दार, अनुज वर्मा, अवदेश ठाकुर, मुकेश नायक, संध्या चौधरी, आर के सिंह , राहुल सिंह, अमित कुमार इसके बाद फ़िल्म एवं रंगमंच के जरिए सामाजिक मुद्दों को बताने वाले निर्माता-निर्देशकों एवं नाटककारों को भी संम्मानित किया गया। जिसमें अनिल सिकदार, वाय के मिश्रा, अमित सिंह, नीरज शुक्ला, संजय लाल, ऋषिकेश लाल, विपुल नायक, ओ पी मिश्रा, संजय पुजारी, सुजीत एवं सिकंदर आदि थे। इस कार्यक्रम के प्रायोजक -भोजपुरी युवा विकास मंच ,डांस वांस, टीम ग्रीन, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, श्रेया इंटरनेशनल एवं एस एस फोटोग्राफी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य भोजपुरी भाषा के प्रति लोगों में जो भ्रं।तिया फैली है उसे दूर कर इसकि मिठास को जन जन पहुँच।ने का था एवं सामाजिक कार्यकर्ता जो कोरोना काल में जनहित सेवा करते हैं उनका संम्मान करना था।यह जानकारी संजय पुजारी ने दी।
This post has already been read 40401 times!