अमेरिकी नौसैन्य प्रतिष्ठान पर हमला करने वाले व्यक्ति ने किया था अमेरिका के खिलाफ ट्वीट

पेन्साकोला (अमेरिका)। अमेरिका के एक नौसैन्य प्रतिष्ठान में गोलीबारी करने वाले सऊदी अरब के छात्र ने गोलीबारी से पहले अमेरिका के खिलाफ ट्वीट किया था। बंदूकधारी ने अमेरिका द्वारा इजरायल को समर्थन दिए जाने को मुस्लिम विरोधी बताया था। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। एफबीआई ने इसकी पुष्टि की है कि वह इसकी जांच आतंकवाद कृत्य के रूप में कर रहे हैं। जांचकर्ता इस पर भी ध्यान दे रहे हैं कि शाही सऊदी वायुसेना के लेफ्टिनेंट मोहम्मद अल्शामरानी ने इस कृत्य को अकेले अंजाम दिया है या यह कोई बड़े षडयंत्र का हिस्सा है। अधिकारियों का मानना है कि बंदूकधारी ने अमेरिका की आलोचना करते हुए एक हैंडल से पोस्ट भी किया है, जिसका यूजर नाम उसी का है।

This post has already been read 6607 times!

Sharing this

Related posts