●कई प्रत्याशी ने खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म।
राँची : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नॉमिनेशन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। नॉमिनेशन प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व उपायुक्त कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर फॉर्म 1 लगाया गया। फॉर्म 1 में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन का संचालन नियम, 1961 के तहत नॉमिनेशन पर्चा दर्ज करने वाले प्रत्याशियों के लिए कई प्रकार के कानूनी नियम एवं आदेश दर्ज है। नॉमिनेशन प्रक्रिया पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक चला। नॉमिनेशन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन पर्चा दाखिल नहीं किया।
उपायुक्त कार्यालय के समीप के सुविधा केंद्र से कुल 6 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा। जिनके नाम एवं पता निम्नलिखित हैं:-
● प्रदीप कुमार, ग्राम-किशनपुर पोस्ट चतरा, जिला-चतरा
● नंदलाल प्रसाद, ग्राम-राजहार स्टेशन रोड, जिला-लातेहार
● मनोज कुमार पांडेय, ग्राम-रहम थाना टंडवा, जिला-चतरा
● बागेन्द्र राम, ग्राम धनगांव, पोस्ट-पाठक पगार, जिला-पलामू
● सुभाष प्रसाद यादव, ग्राम-हेतमपुर, पोस्ट माधोपुर, जिला-पटना
● भागलपुरी यादव, ग्राम-छोटाई, पोस्ट-आसेहार, जिला-पलामू
नॉमिनेशन फॉर्म खरीदते समय सुविधा केंद्र में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को नॉमिनेशन फॉर्म भरने को लेकर कई प्रकार की जानकारी दी गई। जिससे उन्हें नॉमिनेशन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
This post has already been read 6644 times!