जाली नोटों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 6.5 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। इनकी पहचान मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत महेशपुर निवासी नसीरुद्दीन मोमिन (29), इसी थाना क्षेत्र के शेरशाही क्षेत्र के निवासी शाहिद शेख (28) और उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना अंतर्गत बोइदारा गांव के निवासी सुमन सरकार (23) के तौर पर हुई है। इन्हें मंगलवार देर रात कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाना अंतर्गत एजेसी बोस रोड स्थित सेंट जेम्स चर्च के पास से गिरफ्तार किया गया है।

इस बारे में बुधवार सुबह एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि महानगर में जाली नोट तस्करों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पहले से मिली थी जिसके बाद मुखबिरों की मदद ली गई थी। मंगलवार पार्क स्ट्रीट थाना इलाके के सेंट जेम्स चर्च के पास तीन संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें चारों तरफ से घेरकर धर दबोचा गया। इनके पास से ₹2000 रुपये के 325 जाली नोट बरामद हुए जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपये है। इन लोगों ने स्वीकार किया है कि मालदा जिले में भारत बांग्लादेश सीमा के पास इनका घर होने की वजह से ये आसानी से सीमा पार से जाली नोटों की तस्करी कर कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्से में पहुंचाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जाली नोटों की तस्करी का पूरा गिरोह सक्रिय है।
इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य गुर्गों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

This post has already been read 7992 times!

Sharing this

Related posts