श्री लक्ष्मीप्रपन्न जगदम्बा आनंदधाम मंदिर के प्रवेश द्वार का हुआ भव्य उद्घाटन

मोतिहारी : मोतिहारी शहर के कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंदधाम मंदिर के प्रवेश द्वार का भव्य उदघाटन रविवार को परमपूज्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने किया। उदघाटन समारोह पर पूरे मंदिर को अंदर से बाहर तक कोलकाता, दिल्ली व बनारस से मंगाए गए बेहतरीन फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था।       उदघाटन समारोह में परमपूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज का पावन आगमन हुआ वैसे ही वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ महाराज के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए मंदिर के अंदर तक ले गए।  स्वामी जी ने पहले प्रवेश द्वार का विधिवत उदघाटन कर मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात भक्तों को संबोधित करते हुए अपनी अमृतवाणी से उपस्थित सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिए। स्वामी जी ने भक्तों से कहा कि आप किसी दूसरे के साथ वैसे व्यवहार कभी नहीं करे जो आपको खुद अच्छा नहीं लगता हो।मनुष्यों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारीपूर्वक करना चाहियें। बीच बीच में जय माता दी व जय श्री राम के नारे भक्तों द्वारा लगातार गूंज रहा था।  ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने कहा कि इस प्रवेश द्वार को बनाने में डेढ़ साल लग गया क्योंकि इसमें लगने वाले सारे पत्थर बाँची पहाड़पुर (राजस्थान) से मंगवाए गए थे और इसे बनाने वाले सारे कारीगर भी सिरोही राजस्थान के ही थे और इसे बनवाने में लगभग पचपन लाख रुपये की लागत आई है।  राकेश पांडेय ने कहा कि इस प्रकार का कार्य ब्रावो फाउंडेशन चम्पारण वासियों के लिए लगातार करता रहेगा। उक्त मौके पर अश्वमेध पीठाधीश्वर श्री उपेन्द्र पराशर जी महाराज, सोमेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्री रविशंकर गिरी जी महाराज, मंत्री व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सहित हजारों की संख्या में माता के भक्त उपस्थित थे।

This post has already been read 3702 times!

Sharing this

Related posts