गर्लफ्रेंड को डेट पर चलती ट्रेन के कंट्रोल रूम में बुला लिया और फिर जो किया, वो कल्पना से बाहर था…

कहते हैं कि प्यार में इंसान पागल हो जाता है, लेकिन ये पागलपन अगर सैकड़ों लोगों की जान पर बन आए तो मुश्किल बढ़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ न्यू यॉर्क के सबवे (New York Subway) में. यहां अंडरग्राउंड ट्रेन (Underground Train) के ड्राइवर ने अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार में पड़कर उसके हाथ में ट्रेन का कंट्रोल थमा दिया. ये सब तब हुआ, जब ट्रेन में सैकड़ों लोग सवार थे.

32 साल के Terrell Harris नाम के सबवे ट्रेन ड्राइवर (Subway Train Driver) की ये करतूत जिसने भी सुनी , वो दंग रह गया. आखिर प्यार में पागल होकर भला लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करने की उसने सोची भी कैसे? वो तो गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, वरना टेरेल हैरिस (Terrell Harris) ने इंतज़ाम तो बड़े हादसे का कर लिया था.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

Girlfriend को थमाया ट्रेन का कंट्रोल
दरअसल टेरेल हैरिस (Terrell Harris) अंडरग्राउंड ट्रेन ड्राइवर है. उसने अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड डॉमिनिक बेलग्रेव को डेट के लिए अपने साथ ट्रेन के कंट्रोल रूम में बुलाया था. यहां थोड़ी देर के लिए हैरिस ने अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रेन का कंट्रोल भी थमा दिया. गर्लफ्रेंड बेलग्रेव ने इस दौरान बनाया गया वीडियो अपने Instagram Account पर डाल दिया. वीडियो में बेलग्रेव को ट्रेन के स्विच और लिवर पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है. उसके इसके साथ कैप्शन भी डाला था – ‘ हां, इस वक्त मैं ट्रेन चला रही हूं’.

ये भी पढ़ें : तालिबानियों के कहर से बचने को जिस प्लेन से 3 लोग गिरे थे उस प्लेन के अंदर की तस्वीर वायरल

प्यार के चक्कर में चली गई नौकरी
ट्रेन चलाते हुए वीडियो ही नहीं couple ने सेल्फी भी क्लिक की और इसे ताबड़तोड़ Social Media पर शेयर भी किया. ड्राइवर की गर्लफ्रेंड बेलग्रेव ने वीडियो के ज़रिये ये भी बताया कि ट्रेन को एक स्टेशन तक पहुंचाने के बाद वो पैसेंजर की सीट पर बैठ गई. हैरिस पिछले 10 साल से ड्राइवर की नौकरी कर रहा है और अच्छी खासी कमाई कर रहा था. इस घटना के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है और कभी भी उसे ट्रेन के कंट्रोल रूम में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. इसके अलावा कपल को लोगों की ज़िंदगी खतरे में डालने के अपराध में जेल भी हो सकती है.

This post has already been read 7953 times!

Sharing this

Related posts