ग्रैमी-नॉमिनेटेड निर्माता डीजे स्नैक बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के ‘देसी’ लुक को देखकर उन पर फिदा हो गए. तस्वीर में जैकलीन खुले बालों में नजर आ रही हैं. देखिए यह तस्वीर…
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें वह एक पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं.
डीजे स्नेक ने जैकलीन की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फायर ईमोजी पोस्ट किया जिसे देखकर यही लगता है कि जैकलीन को देखकर उनकी बोलती बंद हो गई होगी.
साल की शुरुआत में जैकलीन मुंबई में डीजे स्नैक के संगीत समारोह में भी शामिल हुई थीं. (इनपुट आईएएनएस से भी
This post has already been read 7061 times!