पांचवे दिन बाक्स आफिस पर लड़खड़ाई केसरी

मुंबई। होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा। रिलीज के चार दिनों में लगभग 80 करोड़ का कारोबार करने वाली ये फिल्म पांचवे दिन सोमवार को लड़खड़ा गई और फिल्म का कारोबार आठ करोड़ से भी कम रहा, जिसे उम्मीदों के विपरीत माना जा रहा है। फिल्मी कारोबार के जानकार केसरी के सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में जाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 120 करोड़ से ज्यादा का नहीं होगा। फिल्म का बजट भी लगभग इतना ही माना जा रहा है। सरागढ़ी के विश्व प्रसिद्ध युद्ध पर आधारित ये फिल्म 21 सिख सैनिकों के दस हजार से ज्यादा अफगानी सैनिकों की सेना के साथ मुकाबले पर बनी है। फिल्म को लेकर मीडिया में अच्छे रिव्यूज आए, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली जुली रही। अक्षय कुमार की ये फिल्म करण जौहर की कंपनी में बनी है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। अगले सप्ताह रिलीज होने जा रहीं नई फिल्मों से भी इस फिल्म को चुनौती मिलेगी। केसरी को उम्मीदों के मुताबिक, कारोबार न मिलने के दो और कारण माने जा रहे हैं। एक कारण माना जा रहा है कि देश भर में इस वक्त चुनाव का माहौल है और दूसरा कारण माना जा रहा है कि आईपीएल शुरु होने से इस फिल्म पर काफी असर हुआ है। हालांकि पिछले कई सालों में फिल्मों के कारोबार पर आईपीएल का असर बहुत ज्यादा नहीं रहा है। आईपीएल के असर को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकार सहमत नहीं हैं। जानकारों का कहना है कि आईपीएल के दौरान पिछले सालों में कई फिल्मों ने बहुत अच्छा कारोबार किया है। जानकारों के अनुसार, दर्शकों को केसरी में अक्षय कुमार की एक्टिंग तो पसंद आई, लेकिन पटकथा के स्तर पर ये फिल्म कहीं कमजोर साबित हुई है।

This post has already been read 5349 times!

Sharing this

Related posts