हजारीबाग : एनसीबी के आठ सदस्यीय टीम ने इटखोरी मोड़ के पास तीन किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।
गिरफ्तार अफीम तस्करों में अरमान मियां पिता स्व मकसूद आलम कारूडीह चतरा व अंजय कुमार गया इमामगंज का रहने वाला है। जबकि इसके साथ अन्य तस्कर एनसीबी टीम को देखते ही फरार हो गए।
This post has already been read 7806 times!