झोलाछाप चिकित्सक ने गलत ऑपरेशन कर ली महिला की जान

नवादा : नवादा जिले के सिरदला थाने के रतनपुर गांव की महिला 35 वर्षीय रीना देवी की शुक्रवार की रात मेसकौर में एक झोलाछाप चिकित्सक गोपाल प्रसाद ने ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी जिसके बाद महिला ने तड़प – तड़प कर दम तोड़ दिया। महिला के पति शंकर प्रसाद दिल्ली में रहते हैं ।महिला के रिश्तेदार सुमा देवी ने बताया कि रीना देवी के पेट में दर्द रहा करता था जिसका इलाज मेसकौर के झोलाछाप चिकित्सक गोपाल प्रसाद से कराया गया ।गोपाल प्रसाद ने कहा कि बच्चेदानी निकालने के बाद ही इस महिला को राहत मिल पाएगी ।अनपढ़ व नासमझ होने के कारण उसके परिजनों ने शुक्रवार की शाम गोपाल प्रसाद के मां नर्सिंग होम में दाखिल कराया । इसके बाद देर रात गोपाल प्रसाद ने ऑपरेशन कर उसकी बच्चेदानी निकाल दी ।इसके बाद  महिला ने तड़प- तड़प कर दम तोड़ दिया । सुबह महिला के गांव के दर्जनों लोगों ने आकर नर्सिंग होम में हंगामा किया जिसके बाद गोपाल प्रसाद फरार हो गया । हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने गोपाल प्रसाद के विरुद्ध हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ ।पुलिस की देखरेख में लाश को नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा लिया गया। नवादा जिले के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों फर्जी नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं जहां झोलाछाप चिकित्सक इलाज कर करोड़ों रुपए के साथ गरीब मरीजों की जान से  खिलवाड़ कर रहे हैंं।इस अवैैध धंधे पर नजर रखने वाला  नवादा जिले में कोई नहीं है। 

This post has already been read 4126 times!

Sharing this

Related posts