मिशन इंनद्रधनुष 3.0 के तहत किये जाने वाले कार्यों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

देवघर : उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। इस दौरान उपयुक्त द्वारा मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर तरीके से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले के सभी छुटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सफलता पूर्वक टीकाकृत किया जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 22.02.2021 से जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत नियमित प्रतिरक्षण से वंचित जन्म से दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण दिया जाएगा। ऐसे में आवश्यक है कि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें, ताकि जिले के शत प्रतिशत बच्चो के टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। अभियान के माध्यम से जिले के कुल 1062 बच्चों एवं 282 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित तरीके से टीकाकरण सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियेां को दिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिन भी बच्चों का टीकाकरण किसी कारणवश अभी तक नहीं हुआ है उनका टीकाकरण करना अवश्यक सुनिश्चित करें। साथ हीं जिन बच्चों का जन्म घर में हुआ हो या जिले से बाहर हुआ हो ऐसे बच्चों का सर्वे सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एएनएम, स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से शत प्रतिशत कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्यक्रम का व्याप प्रचार-प्रसार करते हुए कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने में शत प्रतिशत अपना योगदान सभी सुनिश्चित करें। साथ हीं कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सख्त चेतावनी के साथ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात उपायुक्त ने कही। इसके अलावे बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कन्या भ्रूण हत्या को लेकर कहा कि वर्तमान में देवघर जिला अन्तर्गत घटते लिंगानुपात को देखते हुए हम सभी को मिलजुल कर बेहतर तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि इस घटते आंकड़े को रोकते हुए इसे बेहतर बनाया जा सके।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डाॅ0 एस के मेहरोत्रा, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेश श्रीमती नयनतारा केरकैट्टा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती बीना कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक कुमारी तिर्की, अस्पताल उपाधीक्षक श्रीमती मंजूला मुर्मू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं सभी प्रखण्डों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सक व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 4591 times!

Sharing this

Related posts