धनबाद । जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरडीह निवासी राजू कुम्हार की बेटी की अपने ही घर में बिजली के शार्ट सर्किट से झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जानकार सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय नेहा कुमारी स्नान कर अपने घर के बिजली बोर्ड के पास भीगे हाथों से कुछ काम कर रही थी। तभी यह हादसा हुआ।
दर्दनाक हादसे पर परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण जुट गए। नेहा का विवाह गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसना गांव में तय हो चुका था। छेका आदि की सारी रस्में हो चुकी थी। आगामी 19 नवम्बर को शादी का दिन निर्धारित किया गया था। वह बिनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर कॉलेज बडवाद की आर्ट्स विषय में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। विवाह की तैयारियां घर में चल रही थीं लेकिन कुदरत को कुछ ओर ही मंजूर था। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा भरकर परिवार के अनुरोध पर उन्हें सौंप दिया गया।
This post has already been read 7440 times!