हादसे में पिचक गई कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत सिर्फ एक छोटी बच्ची निकली जिन्दा

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की भयावह तस्वीर सामने आई है। जिसे देख पुलिस तक के भी रोंगड़े खड़े हो गए। यहां एक कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े से ट्रक से जा टकराई। टक्कर होते ही कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी या चमत्कर कहें इसमें एक बच्ची सुरक्षित बच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने के अफसरों को निर्देश दिए हैं।

इसे भी देखें : ब्राह्मण युवक और मुस्लिम युवती ने मंदिर में किया प्रेम विवाह

मौके पर जमा हुए आसपास के लोग

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बस्ती के नगर थाने इलाके नेशनल हाईवे- 28 पर गुरवार तड़के हुआ। जहां कार एक होटल के पास खड़ी स्टेशनरी से भरे कंटेनर में पीछे से जा टकराई। मौके पर पुलिस को लाशों को बाहर निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पहले गैस कटर से कार की बॉडी काटी गई, इसके बाद शव निकाले गए।

हादसे के बाद कार से लोगों को निकालते हुए स्थानीय लोग।

हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हालत देखकर लग रहा था कि शायद कोई ही इसमें से बच पाया हो। लेकिन जब स्थानीय लोग पास गए तो एक 13 साल की बच्ची अनम लाशों के बीछ फंसी हुई थी। जिसे लोगों ने सकुशल बचा लिया गया, वहीं ड्राइवर की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।

बता दें कि हादसे का शिकार हुआ परिवार मूलरूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला था। परिवार के मुखिया अब्दुल अजीज लखनऊ में रहकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। वह अपनी पत्नी और चार बेटियों के साथ अपनी सास की मौत की खबर लगते ही ससुराल झारखंड जा रहे थे। साथ में ड्राइवर अभिषेक था जो गाड़ी चला रहा था। लेकिन यूपी की सीमा पार नहीं कर पाए उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

गैस कटर से कार को काट कर शव को बहार निकाला गया।

पुलिस ने मरन वालों की पहचान परिवार के मुखिया 50 वर्षीय अब्दुल अजीज, पत्नी नरगिस तवस्सुम (48) बेटी एनम(18) दूसरी बेटी तिउरा(10) और सबसे छोटी बेटी सुबा (6) के तौर पर की है। वहीं 13 साल की बच्ची अनम सुरक्षित है, और ड्राइवर अभिषेक की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती काराया गया है।

मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल।

मौत के मुंह से जिंदा बची बच्ची अनम ने बताया कि अभिषेक भैया कार तेजी से चला रहे थे, हम सभी अम्मा-अब्बू और बहनें आपस में बात करते हुए मस्ती कर रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज आई और देखा कि ट्रक से टक्कर हो गई। किसी के सिर में लगी तो किसी की गर्दन में लगी। कोई बोल नहीं पा रहा था। कार में बस खून ही खून दिख रहा था। सिर्फ में चीखी तो आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े।

और पढ़ें : Business,एटीएम से कैश खत्म हो जाने पर बैंकों पर लगेगा जुर्माना

This post has already been read 9305 times!

Sharing this

Related posts