Jharkhand : ब्रह्मर्षि युवा मंच के द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई

Ranchi : झारखंड ब्रह्मर्षि युवा मंच के द्वारा डोरंडा स्थित आकाश कंपलेक्स के सभागार में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई! इस अवसर पर डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इसके उपरांत झारखंड के विभिन्न जिलों से ब्रह्म ऋषि परिवार के आए हुए लोगों का मंच के अध्यक्ष श्री अमित कुमार के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रविंदर कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण सिंह अविभाजित बिहार के ही सिर्फ नेतृत्व कर्ता नहीं थे बल्कि पूरे देश में उनकी एक पहचान थी।

और पढ़ें : Business : क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में तेजी, 55 हजार के पार बिटकॉइन, जाने कैसे

पूर्व आइजी श्री लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि श्री कृष्ण सिंह अविभाजित बिहार की आधारभूत संरचना के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। ब्रम्हर्षि परिवार ने हमेशा समाज के दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। आज अपने परिवार को एकजुट करने की जरूरत है।

झारखण्ड ब्रम्हर्षि युवा मंच के अध्यक्ष श्री अमित कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह सभी समाज के सभी वर्गों के सर्वमान्य नेता थे. ब्रह्मर्षि युवा मंच की स्थापना इस उद्देश्य के साथ की गई है कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह की विचारधारा को किस प्रकार से आगे बढ़ाई जाए, हमारी यह कोशिश रहेगी कि उनकी विचारधारा उनकी सोच को हर परिवार तक कैसे पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि बाबू श्री कृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर झारखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को लेकर मंच का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अनुरोध करेगा।

श्री सुबोध कुमार सिंह गुड्डू ने कहा कि श्री कृष्ण बाबू पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने बिहार को गढ़ने का कार्य किया बाबा बैजनाथ देवघर स्थित मंदिर को दलितों के लिए खोलने का निर्णय उन्हीं का था। पूर्व अपर महाधिवक्ता श्री मनोज टंडन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण सिंह जरूर ब्रह्मर्षि परिवार के थे लेकिन उनके लिए पूरा बिहार एक परिवार था उन्होंने पूरे बिहार की उन्नति प्रगति की रचना की। ऐसे शख्सियत के विचारधारा को आगे बढ़ाने की जरूरत है।एमसीएल की स्वतंत्रत निदेशक सुश्री सीमा शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्मर्षि परिवार के लोगों को एकजुट करने की आवश्यकता है एवं परिवार के नीचे तबके के लोगों को समाज के मुख्यधारा में कैसे स्थापित किया जाए इसके लिए विचार करने की जरूरत है।

इसे भी देखे : देखिये इस पुलिसवाले ने की सारी हदें पार

इस अवसर पर संजय पांडे, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को श्री मुनचुन राय,बबलू शुक्ल जय शंकर ने भी संबोधित किया ।

झारखंड ब्रह्मर्षि युवा मंच के द्वारा श्री कृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर निन्नलिखित लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने कोविड /समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया

1.डॉक्टर सुधीर पांडे
२.डॉ उज्जवल राय
3.डॉ प्रशांत जी
4.रजनी आनंद
5.मुनचुन राय
6.बृजेश जी
7.डॉक्टर भूषण चंद्र ,
8.सतीश शर्मा,
9.प्रभात दुबे ,
10.कर्नल साहब काके
11.सपन महाथा
12.डॉ हर्ष कुमार
13.जयशंकर
14.चंदन शर्मा
15.अनिल कुमार सिंह सेवानिवृत्त आईएएस
16.बाबू सिंह (समाजसेवी)
17.डॉ अभिषेक

इस कार्यक्रम के आयोजन में सुजीत सिंह,विकास सिंह,आँचल तिवारी,रजनी आनंद, सुजाता कुमारी, श्रीनिवास, आकाश भूषण,रणेश आंनद, राज कुमार सिंह,रीना सिंह,नलिन पाण्डेय, रवि रंजन कुमार, मनीष राय की महती भूमिका रही। झारखंड ब्रम्हर्षि युवा मँच की परिकल्पना एवं कार्ययोजना के बारे में श्रीनिवास जी ने अवगत कराया कार्यक्रम का संचालन आकाश भूषण ने कियाएवं धन्यवाद ज्ञापन श्री बबलू शुक्ला ने किया। श्री रणेश आनंद ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला ! इस अवसर पर झारखंड के सभी जिलों से ब्रम्हर्षि परिवार के लोग शामिल थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 13342 times!

Sharing this

Related posts